रक्षा क्षेत्र में सहयोग के जरिए भारत-अमेरिका आ सकते हैं करीब: जेम्स मैटिस
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा रक्षा क्षेत्र में सहयोग के जरिए अमेरिका और भारत एक दूसरे के करीब आ सकते हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली(जेएनएन)। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा भैारत के साथ रक्षा सौदों को लेकर अमेरिकी प्रशासन गंभीर है। दोनों देश रक्षा तकनीकि में आदान-प्रदान करके संबंधों को और प्रगाढ़ बना सकते हैं। पिछले महीने शपथ ग्रहण के बाद जेम्स मैटिस और रक्षामंत्री पर्रिकर के बीच पहली बार बातचीत हुई। जेम्स मैटिस ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में पूर्व के सौदों को तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दोनों मुल्कों की हैं। इसके लिए दोनों देशों को छोटी मोटी अड़चनों को दूर करने के लिए काम करना होगा।
पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका साझा सहमति बनाकर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए दोनों देश बेहतर सामंजस्य के साथ आगे बढ़ सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।