अमेरिका ने दी 9/11 की 15वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि
अमेरिका ने रविवार को 11 सितंबर, 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए लोगों की 15वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
न्यूयॉर्क, रायटर। अमेरिका ने रविवार को 11 सितंबर, 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए लोगों की 15वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई, चर्च की घंटियां बजीं, न्यूयॉर्क में ट्विन टावर जहां जमींदोज हो गए थे वहां रोशनी की गई।
श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रपति बराक ओबामा भी थे। उनके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद थीं। ओबामा ने कहा कि हम नहीं भूल सकते कि कैसे करीब 3,000 खूबसूरत जिंदगियां हमसे छीन ली गईं। इस हमले के पीडि़त और उनके परिवार का प्यार तथा निष्ठा देश के लिए देश के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा, अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (आइएस) जैसे संगठनों को पता है कि वे अमेरिका जैसे मजबूत और महान देश को कभी नहीं हरा सकते।क्लिंटन ने कहा, '11 सितंबर, 2001 की भयावहता को हम कभी नहीं भूल सकते।' हालांकि हिलेरी श्रद्धांजलि समारोह समाप्त होने से पहले ही चली गईं। उनके कैंपेन प्रवक्ता ने कहा कि वह स्वस्थ नहीं महसूस कर रही थीं। ट्रंप ने कहा, 'वह एक दुखद और स्मरणीय दिन था।
उपासना घरों में बजी घंटियां
शहर भर के सभी उपासना घरों में सुबह 8:46 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक साथ घंटियां बजीं। यह वह समय था, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 11 नार्थ टावर से टकराई थी। इसके बाद 9:03 बजे घंटियां बजीं। 11 सितंबर, 2001 को इतने बजे ही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 175 साउथ टावर से भिड़ी थी।
मोदी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर , 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले के पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, '11 सितंबर। दो तस्वीरें उभरकर सामने आती हैं। आज हम 9/11 हमले में जान गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।'
क्या हुआ था उस दिन
-न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लोग आम दिनों की तरह काम कर रहे थे। वहीं, 19 आतंकी चार विमानों का अपहरण कर अपने मिशन पर निकल चुके थे।
-आतंकियों ने सुबह 8:46 बजे अमेरिकी एयरलाइंस का विमान नार्थ टावर से टकराया।
- 17 मिनट बाद ही दूसरा विमान साउथ टावर से जा टकराया। अचानक हुए इस हमले से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। धू-धू कर जल रहे ट्विन टावर से लोग छलांग लगा रहे थे।
- हमले में इमारत में काम करने वाले ज्यादातर लोग मारे गए। दोनों टावर ढह गए। आसपास की कई इमारतें नष्ट हो गईं।
-तभी तीसरा विमान रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से जा टकराया।-इस बीच खबर आई कि एक और विमान निर्धारित रूट से अलग राजधानी वाशिंगटन डीसी की ओर बढ़ रहा है।
- बाद में पिट्सबर्ग हवाई अड्डे के निकट एक और विमान गिरने की खबर आई। यह विमान सैन फ्रांसिस्को की ओर जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।