Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में हुए अमेरिकी हमले में 56 लोगों की मौत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 06:04 PM (IST)

    सीरिया के अल तुखार गांव में अमेरिकी हमले में करीब 56 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 11 बच्‍चे भी शामिल हैं। वर्ष 2011 से अब तक यहां पर करीब 280000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

    दमिश्क (एएफपी)। सीरिया के अलेप्पो प्रांत के अंतर्गत आने वाले अल तुखार गांव पर हुए अमेरिकी वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 11 बच्चों समेत करीब 56 नागरिकों की मौत हो गई है। सीरियान ओब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर रमी अब्देल रहमान के मुताबिक इस गांव पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का कब्जा है। उनके मुताबिक इस हमले में सेना ने आईएस का आतंकी समझकर लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया है कि अल तुखार अलेप्पो के मांबजी कस्बे से करीब 14 किलोमीटर दूर है। अलेप्पो में मांबजी को आईएस का गढ़ माना जाता हैै। उनके मुताबिक सीरियाई फौज और कुर्दीश लड़ाकों ने अरब लड़ाकों के साथ मिलकर पूर्व में मांबजी पर लगभग कब्जा कर लिया था, लेकिन बाद में इस पर आईएस का फिर कब्जा हो गया था।

    इंडोनेशिया में मारा गया आईएस का टॉप मोस्ट सपोर्टर आतंकी

    बीते कुछ माह में मांबजी में जिहादियों द्वारा बिछाई गई लैंड माइंस की वजह से यहां पर सीरियाई फौज ज्यादा आगे नहीं पहुंच सकी है। इसके अलावा आईएस के आत्मघाती हमलावर भी इस राह में रुकावट बने हुए हैं।गौरतलब है कि वर्ष 2011 के बाद यहां शुरू हुई लड़ाई में अब तक करीब 2,80,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

    सीरिया में मारे गए लोगों का आंकड़ा सुनकर चौंक जाएंगे !