देवयानी को अमेरिकी अदालत से राहत नहीं
न्यूयार्क। भारतीय महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे को लेकर जारी रस्साकशी के बीच अमेरिकी अदालत ने मामले पर सुनवाई की तारीख 13 जनवरी से आगे बढ़ाने की अपील खारिज कर दी है। देवयानी के वकील दूसरी अपील समेत अन्य कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं। मामले को लेकर रिश्तों में आए तनाव के बीच अमेरिकी ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज ने इस महीने होने वाली अपनी भारत यात्रा अचानक रद कर दी है। वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात की गई देवयानी के नए वीजा आवेदन पर भी फैसला लटका दिया है।
न्यूयार्क। भारतीय महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे को लेकर जारी रस्साकशी के बीच अमेरिकी अदालत ने मामले पर सुनवाई की तारीख 13 जनवरी से आगे बढ़ाने की अपील खारिज कर दी है। देवयानी के वकील दूसरी अपील समेत अन्य कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं। मामले को लेकर रिश्तों में आए तनाव के बीच अमेरिकी ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज ने इस महीने होने वाली अपनी भारत यात्रा अचानक रद कर दी है। वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात की गई देवयानी के नए वीजा आवेदन पर भी फैसला लटका दिया है।
न्यूयॉर्क की अदालत द्वारा देवयानी की अपील ठुकराने के बाद भारतीय महिला राजनयिक के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी मामले में 13 जनवरी को सुनवाई शुरू होना अब तय नजर आ रहा है। महत्वपूर्ण है कि भारत देवयानी के खिलाफ मामला खत्म करने की मांग कर रहा है। वहीं, समाधान की कोशिशों को समय देने के लिए देवयानी के वकील ने मामले की सुनवाई शुरू करने की तारीख 6 जनवरी से आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। मामले पर न्यूयॉर्क की दक्षिणी जिला अदालत की न्यायाधीश साराह नेटबर्न ने कहा है कि जो राहत मांगी है, उसके तहत सुनवाई की तारीख को टाला नहीं जाएगा।
अमेरिकी अदालत के मुताबिक अभियुक्त ने सिर्फ आरंभिक सुनवाई की तारीख को 30 दिन आगे खिसकाने का अनुरोध किया है। सिर्फ सुनवाई की तारीख में बदलाव करने से आरोपपत्र दाखिल करने की समयसीमा में बदलाव नहीं किया जा सकता है। रिश्तों में आए तनाव के चलते अमेरिकी ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज ने भारत यात्रा स्थगित कर दी है। द्विपक्षीय ऊर्जा वार्ता के लिए मोनिज को इस माह भारत आना था। मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी का कहना था कि दोनों देशों की सहूलियत के अनुसार यात्रा की तारीख दोबारा तय की जाएगी।
अमेरिकी विदेश विभाग ने राजनयिक विशेषाधिकारों को लेकर उठे विवाद के बाद संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनाती के बाद नया वीजा जारी करने संबंधी आवेदन पर भी कोई फैसला नहीं लिया है। 12 दिसंबर, 2013 को गिरफ्तारी के बाद भारत ने महिला राजनयिक को विशेषाधिकारों की ढाल मुहैया कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन में स्थानांतरित कर दिया था। देवयानी के वीजा आवेदन पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, 'हमें कागजात मिल गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। मेरे पास इस संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं है।' खोबरागड़े को 'जी' वीजा के लिए आवेदन जमा कराए 20 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अमेरिका अब भी उसकी समीक्षा ही कर रहा है। देवयानी मामले पर सुनवाई की तारीख नजदीक आने के साथ ही वीजा में हो रही देरी भारतीय खेमे के लिए परेशानी बढ़ा रही है।
पढ़ें: अपने ही नियमों की कसौटी में फेल अमेरिका
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।