Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका जम्मू कश्मीर में यथा स्थिति बनाए रखने का पक्षधर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 07:15 PM (IST)

    अमेरिका जम्मू कश्मीर में यथास्थिति बनाए रखने का हिमायती है। नियंत्रण रेखा को भी वर्तमान स्वरूप में बनाए रखा जाना चाहिए। साथ ही उसका यह भी कहना है कि

    वाशिंगटन, पीटीआई: अमेरिका जम्मू कश्मीर में यथास्थिति बनाए रखने का हिमायती है। नियंत्रण रेखा को भी वर्तमान स्वरूप में बनाए रखा जाना चाहिए। साथ ही उसका यह भी कहना है कि कश्मीर के बारे में किसी भी वार्ता का स्वरूप, प्रकृति और दिशा तय करना पूरी तरह दोनों देशों पर निर्भर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यहां कहा कि हम जम्मू-कश्मीर को मानते हैं, पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित- बाल्टिस्तान को भी स्वीकार करते हैं। हम 1972 की नियंत्रण रेखा को महत्व देते हैं। अमेरिकी प्रवक्ता गुलाम कश्मीर व गिलगित-बाल्टिस्तान पर अमेरिकी स्टैंड के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। भारत ने हाल ही में पाकिस्तान से गुलाम कश्मीर क्षेत्र को खाली करने को कहा है।

    प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम पहले भी कई बार अपनी नीति स्पष्ट कर चुके हैं। कश्मीर पर वार्ता करना भारत व पाकिस्तान की जिम्मेदारी है। दोनों के बीच संबंधों की निकटता, मधुरता के लिए यदि कोई कदम उठाया जाता है तो अमेरिका उसका समर्थन करेगा।

    पढ़ें- अमेरिका के इस कॉलेज में बंदूक लेकर क्लास में बैठते हैं छात्र, अध्यापकों को लगता है डर

    पढ़ें- अमेरिकी चुनाव: सर्वेक्षण में पहली बार हिलेरी से आगे निकले ट्रंप