भारत को रणनीतिक, रक्षा सहयोगी का दर्जा दिलाने को सीनेट में प्रस्ताव
भारत व अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों की पैरवी करते हुए अमेरिका के शीर्ष सीनेटर ने सीनेट में प्रस्ताव पेश किया है।

वाशिंगटन। सुरक्षा खतरों से मुकाबला करने और भारत व अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों की पैरवी करते हुए अमेरिका के शीर्ष सीनेटर ने सीनेट में प्रस्ताव पेश किया है। इसमें राष्ट्रपति से भारत को अमेरिका का वैश्विक रणनीतिक और रक्षा सहयोगी का दर्जा देने का आग्रह किया गया है। रक्षा निर्यात नियंत्रण नियमों में बदलाव की मांग करते हुए सीनेटर जान मैक्केन ने नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट(एनडीएए) 2017 में संशोधन के लिए यह प्रस्ताव रखा। मैक्केन सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष भी हैं। ऐसा ही प्रस्ताव दूसरे सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्ज में भी रखा गया है।
प्रस्ताव पर सीनेट में अगले सप्ताह मतदान होने की संभावना है। यह प्रस्ताव भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र के संबोधन के कुछ समय बाद रखा गया। इसमें मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापक रक्षा सहयोग का आह्वान किया था।
पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा भारत
कांग्रेस की भावना
सीनेट के संशोधन 4618 के पीछे कांग्रेस की भावना है कि दोनों देश सुरक्षा खतरों का सामना कर रहे हैं और संबंधों का मजबूत होना दोनों के हित में है। प्रस्ताव के मुताबिक भारत को वैश्विक सहयोगी के रूप में मान्यता देना अनिवार्य भी है। भारत से सहयोग बढ़ाने और दक्षिण एशिया तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में रुचि बढ़ाने को प्राथमिकता देनी होगी। संशोधन प्रस्ताव में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वह भारत-अमेरिका रक्षा तकनोलोजी की प्रभावशीलता और रक्षा विभाग के इंडिया रैपिड रिएक्शन सेल की स्थिरता बढ़ाने के लिए प्रयास करें।
अनुमोदन करें ओबामा
प्रस्ताव में ओबामा से यह अनुरोध भी है कि वह आधुनिक तकनीक के हस्तांतरण का अनुमोदन करें तथा रक्षा व्यापार, सुरक्षा सहयोग, सह उत्पादन तथा सह विकास के क्षेत्र में लंबित मामलों को सुलझाएं।
सांसदों की मुहिम
नरेंद्र मोदी के संयुक्त सत्र के संबोधन से प्रभावित सीनेटर कोर्निन ने 30 सेकेंड का वीडियो ट्विटर पर जारी किया कि मैं दोनों देशों के बीच संबंधों की मजबूती की पूरी संभावनाएं देख रहा हूं। कोर्निन सीनेट इंडिया कॉकस के उपाध्यक्ष हैं। अमेरिका के कई और सीनेटरों ने मोदी के संयुक्त सत्र के संबोधन की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री ने भी उनके बारे में अनेक ट्वीट किए। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में रहे सीनेटर टेड क्रूज ने कहा, भारत उभरती हुई शक्ति है, वह राजनीतिक सुधार तथा आर्थिक उदारीकरण के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।