Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान: हवाई हमलों में अल कायदा नेता कतानी की मौत, यूएस ने की पुष्टि

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2016 10:32 AM (IST)

    अफगानिस्तान के कुनार में अमेरिकी कार्रवाई में अल कायदा का वरिष्ठ नेता फारुक-अल-कतानी मारा गया है।

    वाशिंटन, (पीटीआई)। अमेरिका ने अफगानिस्तान में पिछले महीने हुए हवाई हमलों के दौरान आतंकी संगठन अल कायदा के वरिष्ठ नेता फारुक-अल-कतानी के मारे जाने की पुष्टि की है।

    पेंटागन प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया 'हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के कुनार में यूएस आर्मी द्वारा हुए हमलों में फारुक-अल-कतानी मारा गया है।'

    उन्होंने कहा 'अल-कतानी उत्तरी अफगानिस्तान में अल कायदा का बड़ा नेता था और वो अमेरिका के खिलाफ हमलों करने वाले आतंकवादी समूह के षणयंत्रकारियों में से एक था।'

    कुक ने आगे कहा 'ये हमला अमेरिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का एक और उदाहरण है। पेंटागन पिछले चार सालों से अल-कतानी की तलाश में था। साल 2011 में ओसाबा बिन लादेन की मौत से पहले अल-अल कतानी और लादेन के मजबूत संबंध थे।' कुक ने कहा हम अभी भी हमलों के नतीजों का आकलन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ दिनों तक अलेप्पो पर नहीं उड़ेंगे रूस और सीरिया के लड़ाकू विमान