Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने पहली बार हाउती विद्रोहियों पर दागीं मिसाइलें

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 04:16 PM (IST)

    पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस नीत्स से यमन के लाल सागर के तटीय इलाके में टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें बरसाई गई।

    वाशिंगटन, एएफपी। अपने युद्धपोत पर मिसाइल हमले के जवाब में पहली बार यमन के हाउती विद्रोहियों पर मिसाइलों से हमला किया। विद्रोहियों के तीन रडार स्थलों को निशाना बनाया गया। इसमें विद्रोहियों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।

    पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस नीत्स से यमन के लाल सागर के तटीय इलाके में टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें बरसाई गई। ये इलाके हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले हैं। प्रारंभिक खबरों के अनुसार रडार स्थल ध्वस्त हो गए हैं। इन स्थलों से लाल सागर के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मौजूद यूएसएस मेसन समेत अन्य अमेरिकी पोतों को खतरा उत्पन्न हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंःभारत के समर्थन में आया अमेरिका,सर्जिकल स्ट्राइक को सही ठहराया

    यह सीमित कार्रवाई आत्मरक्षा यानी अपने सैनिकों, पोतों और अपनी नेवीगेशन प्रणाली की रक्षा के लिए की गई। यह नेवीगेशन प्रणाली समुद्री मार्ग के लिए महत्वपूर्ण है। विध्वंसक पोत यूएसएस मेसन को निशाना बनाकर पिछले बुधवार को यमन में हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र से मिसाइलें दागी गई थीं। हालांकि इन्हें पहले ही मार गिराया गया था। इसके पहले भी मेसन और यूएसएस पान्स पर हमले को प्रयास हो चुका है।

    पढ़ेंः सीरिया संकट: रूसी राष्ट्रपति पुतिन को तीसरे विश्व युद्ध का डर

    comedy show banner
    comedy show banner