अमेरिका ने पहली बार हाउती विद्रोहियों पर दागीं मिसाइलें
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस नीत्स से यमन के लाल सागर के तटीय इलाके में टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें बरसाई गई।
वाशिंगटन, एएफपी। अपने युद्धपोत पर मिसाइल हमले के जवाब में पहली बार यमन के हाउती विद्रोहियों पर मिसाइलों से हमला किया। विद्रोहियों के तीन रडार स्थलों को निशाना बनाया गया। इसमें विद्रोहियों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस नीत्स से यमन के लाल सागर के तटीय इलाके में टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें बरसाई गई। ये इलाके हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले हैं। प्रारंभिक खबरों के अनुसार रडार स्थल ध्वस्त हो गए हैं। इन स्थलों से लाल सागर के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मौजूद यूएसएस मेसन समेत अन्य अमेरिकी पोतों को खतरा उत्पन्न हो गया था।
पढ़ेंःभारत के समर्थन में आया अमेरिका,सर्जिकल स्ट्राइक को सही ठहराया
यह सीमित कार्रवाई आत्मरक्षा यानी अपने सैनिकों, पोतों और अपनी नेवीगेशन प्रणाली की रक्षा के लिए की गई। यह नेवीगेशन प्रणाली समुद्री मार्ग के लिए महत्वपूर्ण है। विध्वंसक पोत यूएसएस मेसन को निशाना बनाकर पिछले बुधवार को यमन में हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र से मिसाइलें दागी गई थीं। हालांकि इन्हें पहले ही मार गिराया गया था। इसके पहले भी मेसन और यूएसएस पान्स पर हमले को प्रयास हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।