Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के आतंकी संगठन जमात-उर-अहरार को काली सूची में डाला गया

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 10:51 PM (IST)

    अमेरिका के विदेश विभाग ने बुधवार को जमात-उर-अहरार को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने की घोषणा की।

    इस्लामाबाद, रायटर। अमेरिका ने पाकिस्तान तालिबान से अलग हुए गुट जमात-उर-अहरार को काली सूची में डाल दिया है। अब आतंकी संगठन या उससे जुड़े समूहों व्यक्तियों की संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा। पाकिस्तान ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के विदेश विभाग ने बुधवार को जमात-उर-अहरार को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने की घोषणा की। यह आतंकी संगठन पिछले साल दिसंबर से अब तक पांच बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है। इनमें ईस्टर के मौके पर लाहौर के एक पार्क में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय पर किया गया हमला भी शामिल है। इसमें 70 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

    पढ़ेंः सार्क सम्मेलन में राजनाथ की खरी-खरी, कहा बंद करो आतंकी महिमामंडन

    जमात-उर-अहरार इस्लामिक स्टेट के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुका है। इस संगठन ने मार्च में पेशावर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से जुड़े दो पाकिस्तानी कर्मचारियों की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। आतंकी संगठन की ओर से अभी तक इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि इस्लामाबाद इसकी बहुत पहले से मांग कर रहा था।

    पढ़ेंः राज्यसभा से GST संशोधन बिल पारित, जानें- कुछ खास बातें