Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कराची के घटनाक्रम पर है अमेरिका की नजदीकी नजर'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 08:42 AM (IST)

    कराची में कुछ दिनों पहले MQM के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वो इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

    Hero Image

    वाशिंगटन, (पीटीआई)। पाकिस्तान के कराची में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सुरक्षाबलों ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अमेरिकी अधिकारी कराची में हो रहे इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया "हम इन घटनाओं पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और कराची में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं।"

    मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पर सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि "अमेरिका भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा, कानून और कारण प्रक्रिया, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, और न्यायिक स्वतंत्रता का शासन के लिए प्रतिबद्ध है।"

    प्रवक्ता ने MQM चीफ अल्ताफ हुसैन को लेकर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध के फैसले की भी आलोचना की।

    उन्होंने कहा "अमेरिका मीडिया की आजादी के लिए प्रतिबद्ध है। हम मानते हैं कि मीडिया की स्वतंत्रता के लिए खतरा किसी भी देश के लिए अशोभनीय हैं।"

    गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में राजनीतिक दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसके करीब 19 दफ्तरों को ढहा दिया और इससे संबंधित इकाइयों के 219 कार्यालयों को सील कर दिया।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंध सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कराची के अलग-अलग इलाकों में स्थित एमक्यूएम के दफ्तरों को ढहा दिया, क्योंकि ये उन भूखंडों पर बने थे जो स्कूलों, खेल के मैदानों और पुस्तकालयों के लिए आवंटित किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सरकार उत्तेजक भाषण के चलते अल्ताफ हुसैन पर देशद्रोह का मुकदमा चला रही है। अल्ताफ हुसैन फिलहाल लंदन में निर्वासन में रह रहे हैं।

    पाक ने MQM के दफ्तरों पर चलाया हथौड़ा, मुख्यालय को किया सील