Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 05:26 PM (IST)

    अमेरिका ने पाक से कहा- सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे जो पड़ोसी देशों पर हमला करके वहां निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हैं।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। सार्क सम्मेलन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाने के अगले ही दिन अमेरिका ने आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाक से कहा है।

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने बताया, हमने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से साफ कहा है कि वह उन सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे जो पड़ोसी देशों पर हमला करके वहां निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हैं। वह पाकिस्तान में बनी आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाहों को भी खत्म करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोनर ने कहा, हमें पता है कि पाकिस्तान आतंकियों में भेद करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करता है। लेकिन हमने साफ किया है कि वह सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे। उन आतंकी संगठनों के खिलाफ भी, जो पड़ोसी देशों में हमले करके वहां नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा, हम विश्वास करते हैं कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर होने वाली सभी आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाएगा।

    पढ़ेंः ...जब गुस्से में सार्क सम्मेलन को बीच में ही छोड़ कर चले गए थे राजनाथ सिंह

    अब उसे यह कार्य करके दिखाना है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस्लामाबाद में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के मंत्री स्तर के सम्मेलन में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तानी नीति की जमकर बखिया उधेड़ी थी।

    कश्मीर पर जरूरी बात बोली : मून

    कश्मीर हिंसा पर महासचिव बान की मून की चुप्पी की चर्चा को संयुक्त राष्ट्र ने कठोरता से खारिज किया है। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मामले में अपने विचार रखे हैं। जो कुछ कहा है- वह समय के हिसाब से ठीक है।

    उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कश्मीर में सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की गई है जिससे हिंसा को रोका जा सके। कश्मीर को लेकर सक्रिय पाकिस्तान सरकार और अतिवादी संगठन लगातार कोशिश कर रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र कोई भारत विरोधी टिप्पणी करे।

    पढ़ेंः राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने पाक पर कसा तंज, कहा- ये पड़ोसी है कि मानता नहीं