अमेरिका में मुस्लिम को विमान से उतारा गया
सार्वजनिक रूप से उनके नाम और सीट संख्या की घोषणा कर उन्हें विमान से उतरने को कहा गया।
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में एक 40 वर्षीय मुस्लिम के साथ विमान में भेदभाव होने का मामला सामने आया है। महिला फ्लाइट अटेंडेंट को उनसे दिक्कत होने पर उन्हें विमान से उतार दिया गया। सार्वजनिक रूप से उनके नाम और सीट संख्या की घोषणा कर उन्हें विमान से उतरने को कहा गया।
यह मामला तब सामने आया जब काउंसिल ऑन अमेरिकी-इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआइआर) ने इसकी शिकायत परिवहन अधिकारियों से की। उसने बताया कि मुहम्मद अहमद रदवां को उनकी पहचान और मुस्लिम नाम की वजह से अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट से उतार दिया गया था।
संघीय कानून के अनुसार, विमानन कंपनियां यात्रियों के खिलाफ धर्म, जाति और राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकती। सीएआइआर ने परिवहन विभाग को पत्र भेजकर मामले की जांच करने के साथ ही बड़ी विमानन कंपनियों के बर्ताव की भी समीक्षा करने का आग्रह किया है।
केमिकल इंजीनियर रदवां ने बताया कि उनके साथ यह घटना उस समय हुई जब वह अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1821 से शेर्लोट से डेट्रोइट जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।