रोबोट पनडुब्बी खोजेगी लापता विमान
मलेशिया एयरलाइन के लापता विमान की खोज अब एक नए दौर में है। विमान के मलबा व ब्लैक बॉक्स की तलाश की अभी तक की नाकाम कोशिशों के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पहली बार रोबोट संचालित पनडुब्बी की मदद लेने का फैसला किया है। ब्लैक बॉक्स खोजने के लिए हिंद महासागर में साढ़े चार हजार मीटर की गहराई में यह तैनात की जाएगी।
पर्थ। मलेशिया एयरलाइन के लापता विमान की खोज अब एक नए दौर में है। विमान के मलबा व ब्लैक बॉक्स की तलाश की अभी तक की नाकाम कोशिशों के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पहली बार रोबोट संचालित पनडुब्बी की मदद लेने का फैसला किया है। ब्लैक बॉक्स खोजने के लिए हिंद महासागर में साढ़े चार हजार मीटर की गहराई में यह तैनात की जाएगी।
खोज अभियान में जुटी अंतरराष्ट्रीय टीमों के मुताबिक, हिंद महासागर की तलहटी में ब्लैक बॉक्स के सिग्नल सुनने की कोशिशें बंद होंगी। इस काम में एक मानवरहित पनडुब्बी तैनात की जाएगी। दरअसल, यह फैसला पिछले लगभग एक सप्ताह से कोई नया सिग्नल नहीं मिलने के बाद किया गया है, जबकि अंतिम बार चार अन्य सिग्नलों का पिछले मंगलवार की रात पता चला था।
खोज अभियान में समन्वय कर रही ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) के प्रमुख एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एंगस ह्यूस्टन ने कहा कि हमें छह दिनों से एक भी सिग्नल नहीं मिला है। अब पानी के अंदर जाने का समय है, ब्लूफिन-21 की शीघ्र तैनाती होगी। विमान की खोज को 38 दिन हो गए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर तक ब्लूफिन-21 तैनात की जाएगी। इसमें साइड स्कैन सोनार लगा हुआ है। सोनार एक ध्वनि प्रौद्योगिकी है, जो प्रकाश की अपेक्षा ध्वनि परावर्तन से तस्वीरें तैयार करती है।
उन्होंने कहा कि ब्लूफिन-21 की प्रत्येक तैनाती 24 घंटे की होगी। पनडुब्बी को समुद्र की तलहटी में पहुंचने में दो घंटे का वक्त लगेगा। इसके साथ ही, ह्यूस्टन ने आगाह किया है कि पनडुब्बी के माध्यम से खोज एक लंबी प्रक्रिया है। हो सकता है कि इसका कोई परिणाम भी नहीं निकले। इस बीच, एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में समुद्र की सतह पर तेल की नई परत देखी गई है। ह्यूस्टन ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। यह जांच इलाके से लगभग 5500 मीटर दूर है।
गौरतलब है कि गत आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान एमएच370 रहस्यमय हालात में लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीय समेत 239 लोग सवार थे।
पढ़ें: लापता मलेशियाई विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की उम्मीद धूमिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।