पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों की सुरक्षा को लेकर अमेरिका ने जताई चिंता
यह पहला मौका नहीं है कि जब अमेरिका या किसी अन्य विकसित देश ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की हो।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी सरकार ने गंभीर चिंता जताई है। अमेरिका का विदेश मंत्रालय इस बात से भी चिंतित है कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ भारी विध्वंस करने वाले इन हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहा है। लिहाजा सीधे तौर पर पाक नेतृत्व से संपर्क साधकर चिंता जता दी गई है और आगाह भी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर ब्लैकमेल का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए दे दिया है लेकिन जिस तरह की खुलेआम धमकी दी है उसके बारे में अमेरिका से भी उच्च स्तर पर चर्चा की गई है। भारत और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में कई बार उच्चस्तरीय वार्ता हुई है। पिछले हफ्ते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी की दो बार बात हुई है जबकि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच भी वार्ता हुई है।
इसके बाद ओबामा प्रशासन ने भारत के खिलाफ न्यूक्लियर हमले की धमकी देने के मुद्दे को सीधे तौर पर नवाज शरीफ के सामने उठाया है। शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सार्वजनिक तौर पर भी इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान को बताया गया है कि वह न तो न्यूक्लियर हथियारों का इस्तेमाल करे और न ही इनके इस्तेमाल की धमकी दी।
यह पहला मौका नहीं है कि जब अमेरिका या किसी अन्य विकसित देश ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की हो। लेकिन हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री व कुछ अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की धमकी के बाद यह चिंता ज्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान अपने हथियारों से भारत को नेस्तनाबूद कर सकता है।
आसिफ के इस बयान के एक दिन बाद ही भारत ने गुलाम कश्मीर के हिस्से में सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के लांच पैड को तबाह कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहां के मीडिया चैनलों में यह चर्चा चल रही है कि पाकिस्तान ने न्यूक्लियर बम किस दिन के लिए बनाये हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।