Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी गुटों के खिलाफ सख्त कदम उठाए यूएन

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 04:09 PM (IST)

    भारतीय राजदूत ने अफगानिस्तान के मसले पर यूएन महासभा में चर्चा के दौरान आतंकियों के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की जरूरत बताई।

    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र । भारत ने संयुक्त राष्ट्र से आतंकी गुटों के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की मांग की है। यूएन में भारत के राजदूत सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि ऐसे कुछ समूहों के खिलाफ प्रतिबंधों के क्रियान्वयन में गड़बड़ी से संयुक्त राष्ट्र की शक्ति में कमी का संकेत जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राजदूत ने अफगानिस्तान के मसले पर यूएन महासभा में चर्चा के दौरान आतंकियों के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा, 'यूएन को इस दिशा में और कदम उठाना चाहिए ताकि आतंकियों को सही संदेश दिया जा सके। तालिबान के नेता को आतंकी घोषित करने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसे गुटों के खिलाफ उचित कार्रवाई को लेकर आतुर है।

    वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा परिषद और इसके अधीन आने वाले विभागों द्वारा एकजुट होकर समुचित कदम नहीं उठाने पर सदस्य देशों द्वारा इन्हें नजरअंदाज करने का खतरा बढ़ जाएगा।' अकबरुद्दीन ने लश्कर, जैश-ए-मुहम्मद, तालिबान, आइएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के सर्मथकों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने पर भी चिंता जताई। इस दौरान अफगानिस्तान को समर्थन देने वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया।