Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MH 370 विमान की तलाश खत्‍म, समुद्र में नहीं मिला कोई सुराग

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 03:23 PM (IST)

    मलेशिया एयरलाइंंस के लापता विमान MH 370 की समुद्र में तलाश को अब खत्‍म कर दिया गया है। इसकी सूचना विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को भी दे दी गई है।

    MH 370 विमान की तलाश खत्‍म, समुद्र में नहीं मिला कोई सुराग

    सिडनी (रॉयटर)। हिंद महासागर में 8 मार्च 2014 को दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशिया एयरलाइंंस के विमान MH 370 की समुद्र में तलाश को अब खत्म कर दिया गया है। इसकी आधिकारिक सूचना इस विमान हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को ईमेल के जरिए दे दी गई है। इसमें कहा गया है कि आस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया द्वारा समुद्र में चलाए गए करीब 1,20,000 किमी के तलाशी अभियान में कुछ न मिल पाने की वजह से इस अभियान को अब खत्म किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं हाथ लगा MH 370 का सुराग

    इसमें साफतौर पर इस बात का जिक्र किया गया है कि हिंद महासागर के इतने बड़े इलाके में MH 370 की तलाशी के लिए सभी तरह की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इसके बावजूद भी विमान का सुराग मिल पाने में सफलता हासिल नहीं हुई। अपने ईमेल में अधिकरियों में इस बात का जिक्र किया है कि MH 370 के तलाशी अभियान में सफलता के लिए दो वर्षों तक अथक प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घोषणा के बाद समुद्र के अंदर इस विमान की खोज में लगा अंतिम पोत भी वापस लौट आया है।

    हिंद महासागर के उत्तर में हो सकता है मलेशिया के विमान MH370 का मलबा

    कुआलांलमपुर से बीजिंग MH 370

    गौरतलब है कि कुआलांलमपुर से बीजिंग जा रहा यह विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही राडार से गायब हो गया था। इस विमान में कुल 239 लोग सवार थे। इस बाबत बनी जांच समिति ATSB ने अपनी रिपोर्ट में पिछले वर्ष कहा था कि दुर्घटना से पूर्व विमान से पायलट का पूरी तरह से संतुलन खत्म हो गया था, लेकिन अंतिम समय तक पायलट इसको बचाने के लिए कोशिशें करते रहे थे।

    अब तक विमान के करीब 20 टुकड़े

    इस विमान में मलेशिया, चीन और ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर यात्री सवार थे। पहले इस विमान की तलाश के लिए भारत ने भी अपने जहाज को लगाया था, लेकिन बाद में इन तीन देशों को छोड़कर सभी ने अपने को तलाशी अभियान से वापस कर लिया था। अब तक विमान के करीब 20 टुकड़ों को हिंद महासागर के विभिन्न जगहों से निकाला जा चुका है।

    लापता एमएच370 में सवार यात्रियों के परिजन अब खुद विमान का मलबा खोजेंगे