Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव के लिए पहले दौर का मतदान

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 07:41 PM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चुनाव के लिए गुरुवार को पहला अनौपचारिक मतदान (स्ट्रॉ पोल) कराया गया।

    संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र। संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चुनाव के लिए गुरुवार को पहला अनौपचारिक मतदान (स्ट्रॉ पोल) कराया गया। सुरक्षा परिषद के इस महीने के अध्यक्ष जापान के राजदूत कोरो बेशो ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को उनके देश के स्थायी प्रतिनिधि के माध्यम से परिणामों के बारे में सूचित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद कमरे में हुई बैठकों के बाद यह मतदान हुआ। इन बैठकों में परिषद सदस्यों से उन 12 उम्मीदवारों का परिचय कराया गया जिन्हें उनकी सरकारों ने नामित किया है। संरा के मौजूदा महासचिव बान की मून ने जनवरी 2007 में पदभार संभाला था। उनका 10 वर्ष का कार्यकाल 31 दिसंबर 2016 को समाप्त होगा।

    रायटर के अनुसार मून का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुतेरस सबसे आगे हैं। उनके ठीक पीछे स्लोवेनिया के पूर्व राष्ट्रपति डेनिलो तुर्क और बुल्गारिया की इरिना बोकोवा हैं। उल्लेखनीय है कि स्ट्रॉ पोल एक ऐसा चुनाव होता है जो उम्मीदवारों को बताता है कि वे दौड़ में कहां खड़े हैं। साथ ही यह परिषद के सदस्यों को यह सूचना देता है कि आगे मुकाबला किस दिशा में जाएगा।