Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की आलोचना के बाद आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र ने दी सफाई

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 08:32 AM (IST)

    आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस मसले पर अपने रुख का बचाव किया है।

    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र। आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस मसले पर अपने रुख का बचाव किया है। वैश्विक संगठन ने कहा है कि वह "निश्चित तौर पर" इस खतरे से निपटने में एक जिम्मेदार रवैया अपनाने की कोशिश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संरा महासचिव बान की-मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, "हम आतंकवाद और दुनियाभर में फैले इसके काले साए से निपटने के लिए निश्चित तौर पर एक जिम्मेदार रवैया अपनाने की कोशिश कर रहे हैं।" उनसे पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में मोदी की कड़ी आलोचना को लेकर सवाल पूछा गया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र यह नहीं जानती कि आतंकवाद क्या है और इससे कैसे निपटना है?

    उन्होंने कहा था कि यदि वैश्विक संस्था इससे निपटने के लिए उपाय नहीं करेगा तो वह अप्रासंगिक हो जाएगा। हक ने बताया कि हिंसक चरमपंथ को रोकने और उससे निपटने की जरूरत के मुद्दे पर अगले कुछ दिनों में संयुक्त राष्ट्र बैठक आयोजित करेगा।