पीएम मोदी की आलोचना के बाद आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र ने दी सफाई
आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस मसले पर अपने रुख का बचाव किया है।

संयुक्त राष्ट्र। आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस मसले पर अपने रुख का बचाव किया है। वैश्विक संगठन ने कहा है कि वह "निश्चित तौर पर" इस खतरे से निपटने में एक जिम्मेदार रवैया अपनाने की कोशिश कर रहा है।
संरा महासचिव बान की-मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, "हम आतंकवाद और दुनियाभर में फैले इसके काले साए से निपटने के लिए निश्चित तौर पर एक जिम्मेदार रवैया अपनाने की कोशिश कर रहे हैं।" उनसे पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में मोदी की कड़ी आलोचना को लेकर सवाल पूछा गया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र यह नहीं जानती कि आतंकवाद क्या है और इससे कैसे निपटना है?
उन्होंने कहा था कि यदि वैश्विक संस्था इससे निपटने के लिए उपाय नहीं करेगा तो वह अप्रासंगिक हो जाएगा। हक ने बताया कि हिंसक चरमपंथ को रोकने और उससे निपटने की जरूरत के मुद्दे पर अगले कुछ दिनों में संयुक्त राष्ट्र बैठक आयोजित करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।