Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र ने सईद के नाम से हटाया साहिब, माफी मांगी

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 23 Dec 2014 08:41 PM (IST)

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को 'साहिब' लिखने पर संयुक्त राष्ट्र ने न केवल खेद जताया है बल्कि अपनी भूल सुधारते हुए एक नया पत्र भी जारी किया है। नए पत्र में साहिब शब्द हटा दिया गया है।

    संयुक्त राष्ट्र। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को 'साहिब' लिखने पर संयुक्त राष्ट्र ने न केवल खेद जताया है बल्कि अपनी भूल सुधारते हुए एक नया पत्र भी जारी किया है। नए पत्र में साहिब शब्द हटा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति ने यह कदम भारत के कड़े रुख के बाद उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति के अध्यक्ष गैरी कुलियन की ओर से गत 17 दिसंबर को जारी किए गए एक पत्र में जमात उद दावा प्रमुख सईद को 'साहिब' संबोधित किया था। अफगानिस्तान के हेरात स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर मई 2014 में हुए आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को शिकायती खत लिखा था।

    17 नवंबर को लिखे गए इस खत के जवाब में समिति ने उक्त पत्र भेजा था, जिसमें 'हाफिज साहिब' लिखा गया था। नए पत्र में 17 दिसंबर को हुई गलती पर अफसोस जताया गया है। इसमें पाकिस्तानी आतंकी के तौर पर हाफिज सईद के नाम का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत सईद के साथ ही उसके संगठन जमात-उद-दावा व उससे जुड़े सभी संगठनों को आतंकी गतिविधियों के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था। सईद को अमेरिका ने भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर उसके सिर एक करोड़ डॉलर (करीब 63 करोड़ रुपये) का इनाम रखा है।

    इसके बावजूद सईद पाकिस्तान में आजाद घूमता है और रैलियों में वह भड़काऊ भाषण देता है। गौरतलब है कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सितंबर में कहा था कि हाफिज सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है। इसलिए वह देश में आजाद घूम रहा है। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

    पढ़ेंः यूएन के पत्र में हाफिज को लिखा गया साहिब

    पहले हाफिज को काबू में करे फिर आतंकवाद से लड़े पाकः शिवसेना

    comedy show banner
    comedy show banner