Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में बढ़ रही असहिष्णुता व हिंसा पर बान की मून चिंतित

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2016 03:40 PM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र महासिचव बान की मून ने विश्व में बढ़ रही हिंसा व असहिष्णुता पर चिंता जताई है। मून ने अन्तराष्ट्रीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम कट्टरता और एक दूसरे के प्रति बढ़ती नफरत बड़े खतरे का संकेत है।

    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासिचव बान की मून ने विश्व में बढ़ रही हिंसा व असहिष्णुता पर चिंता जताई है। मून ने अन्तराष्ट्रीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम कट्टरता और एक दूसरे के प्रति बढ़ती नफरत बड़े खतरे का संकेत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नस्लीय भेद के विरोध में अन्तराष्ट्रीय दिवस पर शुक्रवार को महासभा में बोलते हुए मून ने नस्लीय भेद, एक दूसरे समुदाय के प्रति बढ़ती हिंसा के लिए चरमपंथी संगठनों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि बढ़ती असहिष्णुता, एक दूसरे के प्रति नस्लभेदी रवैया ये बेहद चिंतित करनेवाला है। आर्थिक कठिनाई, राजनीतिक अवसरवाद अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत फैला रहे हैं। यूएन प्रमुख ने दक्षिणपंथी ताकतों की विभाजनकारी नीति पर चिंता जाहिर की।

    मून ने विश्व समुदाय से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को एक दूसरे के प्रति नफरत फैलानेवाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।