Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस समर्थकों को यूक्रेन ने दिया माफी का प्रस्ताव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Apr 2014 09:14 AM (IST)

    पूर्वी यूक्रेन में भड़के रूस समर्थकों के चलते परेशान कार्यवाहक सरकार ने उन्हें माफ करने का प्रस्ताव देकर कानून एवं व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया है। राष्ट्रपति ओलेक्जेंडर तुर्चिनोव ने कहा कि यदि चार दिनों से सरकारी इमारतों पर कब्जा जमाए रूस समर्थक प्रदर्शनकारी अपने हथियार डाल दें तो उनके खिलाफ कार्र

    वाशिंगटन। पूर्वी यूक्रेन में भड़के रूस समर्थकों के चलते परेशान कार्यवाहक सरकार ने उन्हें माफ करने का प्रस्ताव देकर कानून एवं व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया है। राष्ट्रपति ओलेक्जेंडर तुर्चिनोव ने कहा कि यदि चार दिनों से सरकारी इमारतों पर कब्जा जमाए रूस समर्थक प्रदर्शनकारी अपने हथियार डाल दें तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। लुगांस्क और दोनेत्स्क शहरों में इमारतें खाली करने के लिए सरकार की ओर से दी गई समयसीमा पूरी होने के बाद यह प्रस्ताव सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियारबंद प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी है कि उनके इलाकों में भी क्रीमिया की तरह जनमत संग्रह कराया जाए। ताकि वे यूक्रेन से आजाद होने के पक्ष में जनता की राय जान सकें। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मदद की मांग भी की थी। इन गंभीर मांगों के चलते यूरोपीय यूनियन और अमेरिका के राजनयिकों ने त्वरित कोशिश कर रूस और यूक्रेन को वार्ता के लिए मना लिया है। ओलेक्जेंडर ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान निकाल सकते हैं।

    दूसरी ओर, पुतिन ने यूक्रेन की समस्या बढ़ाते हुए कहा कि यदि कीव ने गैस का बिल चुकाना शुरू नहीं किया तो आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। उन्होंने यूरोप में होने वाली आपूर्ति को कम करने की आशंका भी जताई। पूर्वी यूक्रेन में हालात को शांतिपूर्वक सुलझाने के मसले पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से दो बार फोन पर बात की। दोनों ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सेना के इस्तेमाल को खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन सैकी ने कहा कि दोनों नेताओं ने सीरिया से रासायनिक हथियारों को हटाने के प्रयासों पर भी चर्चा की। यह दोनों नेताओं के बीच फोन पर की गई दूसरी बातचीत थी। इससे पहले दोनों के बीच बुधवार को फोन पर बात हुई थी। दोनों ने अगले हफ्ते संभावित चार पक्षीय बैठक को लेकर चर्चा की। केरी ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेन्युक से भी बात की।

    यूक्रेन से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner