Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड संगीत की मदद से ब्रिटेन सेना ने आइएस के खिलाफ छेड़ी जंग

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2016 10:23 AM (IST)

    ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बल ने बॉलीवुड संगीत की मदद से आइएस के आतंकियों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक जंग छेड़ दी है।

    लंदन, प्रेट्र। पश्चिमी देशों ने बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ लड़ाई में हिंदी गानों का इस्तेमाल हथियार के तौर पर करना शुरू किया है। इससे न केवल आतंकियों का हौसला तोड़ने में मदद मिल रही है, बल्कि उनके ठिकाने का भी पता लगाया जा रहा है। लीबिया में इसका इस्तेमाल कर ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बल ने आतंकियों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक जंग छेड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान मूल के एक खुफिया अधिकारी की सलाह पर ऐसा किया जा रहा है। यह अधिकारी ब्रिटेन की सेना से जुड़ा है। उसने आतंकियों को तंग करने के लिए बॉलीवुड संगीत का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। असल में आइएस संगीत को हराम मानता है। ऐसे में आतंकियों को हतोत्साहित करने के लिए इसे बेहद कारगर माना गया।

    डेली मेल ने सूत्र के हवाले से बताया है कि पाकिस्तानी मूल के अधिकारी की सलाह पर सेना ने अमल करते हुए आइएस के संचार नेटवर्क को पकड़ कर उनमें बॉलीवुड का संगीत डाल दिया। सिरते के आसपास के इलाकों में कुछ वाहनों पर भी ऊंची आवाज में हिंदी गाने बजाए जा रहे हैं। इसके नतीजे भी जल्द दिखने लगे हैं। अखबार के मुताबिक आतंकी संगठन इसे बड़ी बेइज्जती के तौर पर देख रहा है। आतंकी अपने रेडियो पर संगीत को लेकर शिकायत करते हैं। इससे उनके ठिकाने का पता चलता है। फ्रीक्वेंसी की मदद से विशेष बल आतंकियों के छिपने की जगह का सटीक पता लगा लेते हैं।

    गौरतलब है लीबिया में ब्रिटिश बल लड़ाकू भूमिका में नहीं हैं। वे संयुक्त विशेष अभियान कमान (जेएसओसी) के तहत लीबियाई सैनिकों प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस पूरी कवायद का मकसद सिरते शहर 185 किलोमीटर लंबी लीबियाई तट रेखा से आतंकियों को खदेड़ना है। करीब 20 महीने पहले सिरते पर आइएस ने कब्जा जमाया था। माना जाता है कि इस शहर में करीब चार आतंकी मौजूद हैं। सीरिया और इराक में भारी नुकसान होने के बाद यहां आइएस के गतिविधियों में काफी तेजी आई है।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें