पाक के सैन्य शिविर में आत्मघाती हमले से दो सैनिक मरे
हमला सेना के घलानी शिविर में स्थित मस्जिद में सुबह के समय तब हुआ जब वहां नमाज पढ़ने के लिए जवान एकत्रित हुए थे।
पेशावर, रायटर। पाकिस्तान की अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा पर स्थित फाटा इलाके में शनिवार को हुए आतंकी हमले में दो सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान जमात उर अहरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमला सेना के घलानी शिविर में स्थित मस्जिद में सुबह के समय तब हुआ जब वहां नमाज पढ़ने के लिए जवान एकत्रित हुए थे। शक होने पर सेना की शुरू हुई कार्रवाई में नमाज स्थल के बाहर दो हमलावर मारे गए जबकि दो ने खुद को उड़ा लिया। उनकी चपेट में आए सेना के दो जवान मारे गए जबकि कुछ घायल हुए हैं। इस इलाके में दो साल से पाकिस्तानी सेना का अभियान चल रहा है। तमाम पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं। इसके चलते इलाके से बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन किया है। तमाम लोगों को सेना से उत्पीड़न की शिकायत भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।