Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में अपहृत दो पाक राजनयिक स्वदेश पहुंचे

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jul 2017 01:32 AM (IST)

    अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में तैनात जिन दो राजनयिक अधिकारियों का अपहरण हो गया था, वे इस्लामाबाद पहुंच गए।

    अफगानिस्तान में अपहृत दो पाक राजनयिक स्वदेश पहुंचे

    इस्लामाबाद, प्रेट्र : अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में तैनात जिन दो राजनयिक अधिकारियों का अपहरण हो गया था, वे गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंच गए। अफगान सुरक्षा बलों के एक अभियान में उन्हें बचाया गया है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। ये अधिकारी जलालाबाद स्थित पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास में तैनात थे। गत 16 जून को जलालाबाद से तोरखाम सीमा पार करने के दौरान उनका अपहरण कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     विदेश मंत्रालय ने बताया कि जलालाबाद में तैनात दोनों राजनयिक अधिकारियों की अफगान सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुरक्षित वापसी कराई। दोनों अधिकारी गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंच गए हैं।

     दोनों राजनयिक अधिकारियों ने अपनी रिहाई को किए गए लगातार प्रयासों के लिए पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया है। हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है कि उनका किसने अपहरण किया था या उन्हें छोड़ने के लिए कोई फिरौती दी गई है या नहीं।

    यह भी पढें: जाधव की मां को वीजा देने पर पाक ने नहीं दिया जवाब

    यह भी पढें: 2001 में भारत पर परमाणु बम डालने की साजिश रच रहे थे मुशर्रफ