Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच खूनी संघर्ष, 25 मरे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2014 05:03 PM (IST)

    कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को दंगारोधी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 25 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले करीब तीन महीनों से जारी प्रदर्शनों के बीच यह सबसे हिंसक संघर्ष है। इस बीच अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने कीव में जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से सुरक्षा बलों को वापस बुलाने और विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करने की मांग की है।

    कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को दंगारोधी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 25 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले करीब तीन महीनों से जारी प्रदर्शनों के बीच यह सबसे हिंसक संघर्ष है। इस बीच अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने कीव में जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से सुरक्षा बलों को वापस बुलाने और विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीव के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर राष्ट्रपति विक्टर येनुकॉविच के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से प्रदर्शनकारी पड़ाव डाले हुए हैं। दंगारोधी पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बुधवार तड़के चार बजे धावा बोल दिया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और टेंटों को आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने भी जवाब में पुलिस पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राजधानी में हुए संघर्ष में 25 लोगों की मौत हुई है जिसमें नौ पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दरअसल यूक्रेन में राजनीतिक संकट का दौर नवंबर में राष्ट्रपति द्वारा रूस के साथ संबंधों को तरजीह देते हुए यूरोपीय संघ के साथ समझौते को खारिज कर दिए जाने के बाद शुरू हुआ। उनके इस फैसले का विपक्ष भारी विरोध कर रहा है।