सीरिया में तुर्की सेना के हमले में 65 आईएस आतंकी ढेर
तुर्की सेना के हमले में सीरिया में मौजूद इस्लामिक संंगठन के करीब 65 आतंकी मारे गए हैं। यह हमला रविवार को किया गया था।
अंकारा (रॉयटर)। सीरिया में तुर्की सेना द्वारा किए गए हमले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के करीब 65 आतंकी मारे गए हैं। तुर्की सेना ने यह हमला सीरिया में विद्रोही गुटों के समर्थन में किया था। तुर्की सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह हमला रविवार को उत्तरी सीरिया में किया गया था। इस जानकारी के मुताबिक तुर्की ने जिहादियों को सीरिया की सीमा पर डटे आईएस आतंकियों को खदेड़ने के लिए चलाए गए एक ऑपरेशन के तहत किया था। गौरतलब है कि सीरिया के अल-बाब टाउन में पिछले कुछ माह से आईएस आतंकियों का कब्जा है। यहां पर कई दिनों से भीषण जंग हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।