Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी गुलेन के लिए तुर्की से संबंधों को कुर्बान न करे अमेरिका

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 03:37 AM (IST)

    तुर्की ने अमेरिका को कहा है कि एक गुलेन के लिए दोनों देशों के संबंधों को बर्बाद न किया जाए। तुर्की तख्‍तापलट के लिए गुलेन को जिम्‍मेदार ठहराता रहा है।

    अंकारा (एएफपी)। तुर्की ने अमेरिका को मुस्लिम धर्मगुर फतुल्लाह गुलेन को लेकर आगाह किया है। उसने कहा कि गुलेन की वजह से अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की बलि न चढ़ाए। तुर्की ने 15 जुलाई को हुए तख्तापलट के प्रयास के लिए अमेरिका में रह रहे गुलेन को जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा, 'अगर अमेरिका गुलेन को नहीं सौंपता है तो इसका मतलब यह है कि वह एक आतंकी के लिए तुर्की के साथ अपने संबंधों को कुर्बान कर रहा है।' तुर्की 75 वर्षीय गुलेन को प्रत्यर्पित करने के लिए अमेरिका पर कई बार दबाव बना चुका है।

    हालांकि गुलेन ने इन आरोपों से इन्कार किया है। उसके वकील ने कहा है कि तुर्की ने अपने दावे के समर्थन के लिए कोई ठोस सुबूत नहीं दिया है। मंत्री ने बताया कि तख्तापलट के मामले में 16 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।