Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की सेना पर फिर गिरी गाज, सरकार ने 1400 सैन्यकर्मियों को पद से हटाया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2016 05:10 PM (IST)

    तुर्की की सरकार ने एक बार फिर से करीब 1400 सैन्‍यकर्मियों को पद से हटा दिया है। तुर्की के राष्‍ट्रपति ने सेना में बड़े बदलाव की भी बात कही है।

    इस्तांबुल (रॉयटर)। तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद तुर्की की सरकार ने सेना पर शिकंजा कसते हुए करीब 1389 सैन्यकर्मियों को उनके पद से हटा दिया है। सरकारी एजेंसी अनादोलू के मुताबिक इन सभी को अमेरिका में रह रहे फतहउल्ला गुलेन से संबंध होने के शक में हटाया गया है। गौरतलब है कि सरकार गुलेेन को तुर्की में सेना के एक धड़े द्वारा की गई तख्तापलट की कोशिश के लिए जिम्मेदार मान रही है। इसके लिए वहां की सरकार ने अमेरिका से गुलेन को प्रत्यर्पण करने की भी अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गुलेन तुर्की में सेना द्वारा की गई कार्रवाई से पहले ही पल्ला झाड़ चुके हैं। हालांकि इन सभी के बीच तुर्की सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अमेरिका द्वारा गुलेन को प्रत्यर्पित न करने की सूरत में दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो सकतेे हैं।

    सैन्यकर्मियों को हटाए जाने की खबर उस वक्त आई है जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप इर्दोगन सेना में बदलाव की बात कर चुके हैं। उन्होंने तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद यह साफ कर दिया है कि सेना में बड़े बदलाव किए जाएंगे। इसके तहत मिलिट्री अकादमी को बंद तक करने की बात वह कह चुके हैं। तुर्की सरकार पहले भी कई सेना के अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। वहीं सरकार की इस कार्रवाई से मीडिया भी नहीं बची है। कई मीडिया संस्थाओं को सरकार बंद कर चुकी है और कई पत्रकारों को जेल की सलाखों के पीछे डलवा दिया गया है।

    यदि भारत न उठाता यह कदम तो 1950 में ही मिल जाती UNSC की स्थायी सीट

    250 मिलियन खर्च कर हिमालय पर संजीवनी बूटी खोजेगी उत्तराखंड सरकार