फिर डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर रिपब्लिकन नेता
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पार्टी के नेताओं को धमकी दी है कि अगर पार्टी से समर्थन नहीं मिला तो वे चंदा जुटाने का अभियान रोक देंगे।
लॉसवेगास। रिपब्लिकन नेता एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि पार्टी की ओर से समर्थन नहीं मिलने पर वह चंदा जुटाने का अभियान रोक देंगे। रिपब्लिकन के कुछ शीर्ष नेता ट्रंप के विचारों से असहमति जताते हुए समर्थन करने से इन्कार कर रहे हैं।
ट्रेजर आइलैंड में उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर विरोधी गुट सिर उठा रहे हैं। वे जुलाई में प्रस्तावित कन्वेंशन में डेलीगेट को समर्थन देने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं। बिना किसी का नाम लिए ट्रंप ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बुरी तरह हार चुके दो नेता डेलीगेट को विद्रोह के लिए उकसा रहे हैं। वे इस तरह की कोशिश पहले भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- ...जब बोले डोनाल्ड ट्रंप, अगर इवांका नहीं होती बेटी तो कर रहा होता डेट
गौरतलब है कि रिपब्लिकन के कई सांसद कन्वेंशन में शामिल होने और ट्रंप की दावेदारी का समर्थन करने से इन्कार चुके हैं। ट्रंप विरोधी गुट और कुछ पदाधिकारी तो पार्टी के नियम-कायदे बदलने तक की वकालत कर रहे हैं, ताकि ट्रंप को रोका जा सके। ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सामने जिसको लाया जाएगा, वह उन सबको हराएंगे।
ट्रंप ने जेब बुश और एक अन्य नेता पर मुहिम चलाने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि टेड क्रूज ने भी ट्रंप की दावेदारी का समर्थन नहीं किया है। ट्रंप के मुस्लिम विरोधी भड़काऊ भाषणों को लेकर रिपब्लिकन के कई शीर्ष नेता उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं। हालांकि, ट्रंप जरूरी डेलीगेट पहले ही हासिल कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।