Move to Jagran APP

40 साल के इतिहास में सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति होंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एबीसी न्यूज और वॉशिंगटन पोस्ट के सर्वे में यह चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। यह सर्वे इस माह 1,005 लोगों के बीच किया गया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Thu, 19 Jan 2017 12:35 AM (IST)Updated: Thu, 19 Jan 2017 04:54 AM (IST)
40 साल के इतिहास में सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति होंगे ट्रंप

वॉशिंगटन( एजेंसी)। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास के 40 साल के सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति बनेंगे। वहीं, सत्ता हस्तांतरण में भी उनकी अन्य राष्ट्रपतियों की तुलना में अब तक की सबसे कम रेटिंग है। एबीसी न्यूज और वॉशिंगटन पोस्ट के सर्वे में यह चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। यह सर्वे इस माह 1,005 लोगों के बीच किया गया।

महज 40 फीसदी का ट्रंप को समर्थन

सर्वे में केवल 40 फीसदी ने सत्ता हस्तांतरण को लेकर ट्रंप को समर्थन दिया। ट्रंप की तुलना में बराक ओबामा को 80 फीसदी, जॉर्ज डब्ल्यू बुश को 72 फीसदी व बिल क्लिंटन को 81 फीसदी समर्थन मिला था।

केवल 40 फीसदी अमेरिकी ट्रंप की कैबिनेट से सहमत

इतने ही ट्रंप को पसंदीदा राष्ट्रपति मान रहे हैं। चार दशक में ट्रंप पहले ऐसे आगामी राष्ट्रपति होंगे जिन्हें सबसे कम समर्थन मिल रहा है। जॉर्ज डब्ल्यू बुश से लेकर ओबामा तक राष्ट्रपतियों को 56 से 79 फीसदी समर्थन मिला था।

61 फीसदी लोगों को ट्रंप पर कम भरोसा

- इतने लोग असमंजस में हैं कि ट्रंप देश के भविष्य के लिए सही फैसले लेंगे या नहीं।
- 52 फीसदी ने कहा, राष्ट्रपति कार्यालय के लिए अयोग्य हैं डोनाल्ड ट्रंप।
- 10 में से सात ने कहा, रूस ने ट्रंप की मदद की। सर्वे में शामिल दो तिहाई लोगों ने कहा कि रूस की मदद से ही ट्रंप ने जीत हासिल की।
-43 फीसदी ने कहा कि ट्रंप रूस के साथ जरूरत से ज्यादा ही दोस्ताना व्यवहार रख रहे हैं।

ट्रंप से उम्मीदें

- 10 में से छह अमेरिकियों को उम्मीद, अर्थव्यवस्था पर ट्रंप करेंगे बेहतर काम।
- 56 फीसदी ने आतंकवाद पर ट्रंप के बेहतर काम करने की उम्मीद जताई। तीन प्रमुख मुद्दों पर उम्मीदें गिरकर 50 फीसदी पर पहुंची मध्यवर्गीय को मदद, घाटे से संबंधित मामले, सुप्रीम कोर्ट की नियुक्तियां।

इन मुद्दों पर भी उम्मीदें कम

स्वास्थ्य बीमा, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, नस्लवाद और महिलाओं से जुड़े मुद्दे।

दीवार से लेकर ओबामा केयर तक, अमेरिकी नहीं दे रहे ट्रंप को समर्थन

- ओबामाकेयर वापस लेने पर 50 फीसदी से भी कम लोग समर्थन में।
- मेक्सिको के साथ दीवार बनाने पर 37 फीसदी लोग ट्रंप के साथ।
- ईरान के साथ परमाणु समझौता वापस लेने पर 37 फीसदी से भी कम ट्रंप के साथ।
- गैर अमेरिकी मुस्लिम नागरिकों पर रोक।

केवल 32 फीसदी समर्थन में

- पेरिस समझौते से हटने पर 32 फीसदी ही ट्रंप के साथ।

अमेरिका में ये दो मुद्दे सबसे ज्यादा चर्चा में - मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक और मेक्सिको के साथ सीमावर्ती क्षेत्र पर दीवार का निर्माण।

अब कीड़े का नाम रखा 'ट्रंप'

न्यूयॉर्क। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक कीड़े का नाम निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रख दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 'नियोपेल्पा डोनाल्डट्रंपी' नामक इस कीड़े पर ऐसे स्केल बने हैं जो ट्रंप की हेयरस्टाइल की तरह ही दिखाई देते हैं। इस कीड़े की प्रजाति अमेरिका के कैलिफोर्निया व मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में पाई जाती है और इस प्रजाति को गंभीर खतरा है।

पढ़ेंःओबामा के मुकाबले ट्रंप की शपथ पर 999.6 करोड़ अधिक खर्च होंगे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.