ट्रंप ने ओबामा पर साधा निशाना, बताया विभाजनकारी
हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी का समर्थन करने के बाद से राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आ गए हैं।
पिट्सबर्ग, प्रेट्र। हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी का समर्थन करने के बाद से राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आ गए हैं। पिट्सबर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने ओबामा पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें विभाजनकारी और अक्षम बताया।
ट्रंप ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि ओबामा महान राष्ट्रपति साबित होंगे। इतना विश्वास था कि वह देश को एकजुट करने में कामयाब होंगे, लेकिन इसमें वह पूरी तरह अक्षम साबित हुए। मैं देश के अमीरों और गरीबों को एक करूंगा। मैं नौकरी के अवसर पैदा कर देश को एक करूंगा। मैं दूसरे देशों को नौकरियां छीनने नहीं दूंगा। हमें सक्षम लोगों की जरूरत है।' ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन में बेवकूफ बच्चों के समूह सरीखे नकारे लोगों की जमात इकट्ठा हो गई है। दुनिया अमेरिका पर हंस रही है। उन्होंने नस्लवादी कहने वाले मिट रोमनी की भी कड़ी आलोचना की।
चीन को लिया आड़े हाथ
डोनाल्ड ट्रंप पिट्सबर्ग में चीन पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने मुक्त व्यापार के प्रावधानों का दुरुपयोग करने के मामले में चीन को दुनिया का अग्रणी देश करार दिया। ट्रंप ने बीजिंग पर अमेरिका में व्यापक पैमाने पर माल डंप करने, बौद्धिक संपदा की चोरी करने और अमेरिकी कंपनियों पर भारी-भरकम कर थोपने का आरोप लगाया। साथ ही मेक्सिको को चीन का छोटा संस्करण बताया। ट्रंप ने जापान, जर्मनी, सऊदी अरब और ईरान को भी खरी-खोटी सुनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।