मिशेल के तंज पर ट्रंप बोले, अमेरिका अब उम्मीदों से भरा
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद देश भर में 'थैंक्यू' टूर कर रहे ट्रंप (70) ने यहां अपनी अंतिम रैली में कहा, 'हमारे पास अपार उम्मीदें, बहुत से वादे और अपार क्षमताएं हैं।

मोबाइल काउंटी (अलबामा), एएफपी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा के तंज को गभीरता से लिया है। कहा है कि उनके चुने जाने के बाद से अमेरिका अब उम्मीदों से भर गया है। मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने टॉकशो होस्ट ओपेरा विनफ्रे के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि अमेरिका अब ऐसा देश बन गया है, जिसके पास कोई उम्मीद नहीं है। अमेरिका एक नाउम्मीदी के दौर में प्रवेश करने जा रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद देश भर में 'थैंक्यू' टूर कर रहे ट्रंप (70) ने यहां अपनी अंतिम रैली में कहा, 'हमारे पास अपार उम्मीदें, बहुत से वादे और अपार क्षमताएं हैं। हम एक देश के तौर पर फिर से बहुत सफल होने वाले हैं। हम बेहतरीन काम करने जा रहे हैं।'
गत शुक्रवार को जारी साक्षात्कार में मिशेल ने कहा था, 'उन्हें अमेरिका के भविष्य को लेकर चिंता है। खासतौर पर नवंबर में जिस तरह कड़वाहट भरा चुनाव हुआ और हिलरी क्लिंटन को ट्रंप के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा। अब हम ऐसा महसूस कर रहे हैं, जैसे कोई उम्मीद ही नहीं है। आप जानते हैं, उम्मीद बहुत जरूरी होती है। यह बहुत जरूरी अवधारणा है।' साक्षात्कार में अमेरिका की 'फर्स्ट लेडी' ने सीधे तौर पर ट्रंप का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ था कि वह उन्हीं के बारे में कह रही हैं।
मिशेल ने कहा, अमेरिकी जनता व्हाइट हाउस में 'एक समझदार और वयस्क' इंसान की कमी महसूस करेगी। उन्होंने बराक और ट्रंप के बीच का अंतर दिखाने की कोशिश की। मिशेल बोलीं, 'बराक अमेरिका के लिए जो थे, उसकी लोग तारीफ करेंगे। व्हाइट हाउस में किसी समझदार इंसान का होना जरूरी है। मुश्किल की घड़ी में वह आपको आश्वासन देता है कि परेशान मत हो, सब ठीक हो जाएगा। राष्ट्रपति आपको अच्छे दिनों की याद दिलाकर भविष्य की ओर उम्मीद से देखने को कहता है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।