Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने पर ट्रंप कर रहे विचार

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 05:44 PM (IST)

    ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह रूस को किस तरह की राहत देने पर विचार कर रहे हैं।

    रूस पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने पर ट्रंप कर रहे विचार

    लंदन, एएफपी। रूस के साथ अच्छे संबंधों के पक्षधर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शीतकाल के प्रतिद्वंद्वी पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की बात कही है। उन्होंने कहा, परमाणु हथियारों की संख्या में कटौती करके हम सहयोग के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। ट्रंप ने यह बात द टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए वह बातचीत के कुछ बिंदुओं पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन मामले को लेकर रूस पर लगे प्रतिबंधों का असर वहां के लोगों पर बुरी तरह से हो रहा है। हम रूसी लोगों की भलाई के लिए कुछ प्रयास करेंगे। ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह रूस को किस तरह की राहत देने पर विचार कर रहे हैं।

    यूक्रेन का हिस्सा रहे क्रीमिया पर रूस के कब्जे के विरोध में ओबामा प्रशासन ने मित्र देशों के सहयोग से 2014 में रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे, जो अभी जारी हैं। ट्रंप के इस बयान के प्रकाशित होने से पहले खुफिया संगठन सीआइए के प्रमुख जॉन ब्रैनन उन्हें रूस की नीयत से जुड़े खतरों के प्रति आगाह कर चुके थे।

    फॉक्स न्यूज चैनल पर ब्रैनन ने कहा था कि वह नहीं समझते हैं कि ट्रंप पूरी तरह से रूस का समर्थन करने लगेंगे या रूस की इच्छा के मुताबिक कार्य करेंगे। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अगर वह रूस के साथ संबंध बेहतर बनाने में सफल रहे तो यह बहुत बड़ी बात होगी और पूरी दुनिया के लिए अच्छा होगा।

    यह भी पढ़ेंः डेढ़ सौ साल में पहली बार पालतू विहीन होगा व्हाइट हाउस

    यह भी पढ़ेंः ट्रंप के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे 18 डेमोक्रेटिक सांसद