अपने वादे को नहीं भूले ट्रंप, दान में दी पहली तिमाही की सैलरी
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी अभियान में किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए पहली तिमाही की सैलरी दान में दे दी है।
वाशिंगटन (आइएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली तिमाही के वेतन- 78,333 डॉलर को दान के तौर पर नेशनल पार्क सर्विस को दे दिया। इस बात की घोषणा व्हाइट हाउस ने सोमवार को की।
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने चेक को पेश किया और इसे आंतरिक मामलों के सचिव रयान जिंके को सौंप दिया। नेशनल पार्क सर्विस ने पिछले वर्ष सौ साल पूरे किए। देश के नेशनल पार्क और इमारतों की देखरेख और रक्षा की जिम्मेदारी इसी सर्विस की है। अपने वेतन के एक हिस्से का योगदान इस महत्वपूर्ण सर्विस को देकर ट्रंप को गर्व का अहसास हो रहा।
मार्च में व्हाइट हाउस ने बताया था कि राष्ट्रपति के तौर पर अपने वेतन को दान देने वाले अपने वादे को ट्रंप पूरा करने जा रहे हैं जो हर साल कुल 400,000 डॉलर होगा। चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने वादा किया था कि यदि वे राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो या तो वे अपना वेतन दान करेंगे या इसे सरकारी खजाने में वापस कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।