Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु बम के कारण पाक को बड़ी समस्या मानते हैं ट्रंप

    रिपब्लिकन की उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न पाकिस्तान बहुत बड़ी समस्या है।

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2016 09:25 PM (IST)

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन की उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न पाकिस्तान बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उसे हालात पर काबू पाने की जरूरत है।

    विंसकान्सिन में सीएनएन से बातचीत में ट्रंप ने कहा, "पाकिस्तान बहुत बड़ी समस्या है। हमारे लिए वह वास्तव में बेहद अहम देश है क्योंकि उसके पास परमाणु हथियार हैं। उसे अपने हालात पर नियंत्रण पाना होगा।" यहां 5 अप्रैल को रिपब्लिकन पार्टी की प्रेजीडेंशियल प्राइमरी के चुनाव होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईस्टर संडे वाले दिन लाहौर में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने देखा कि यह एक हमला पार्क में किया गया क्योंकि वहां अधिकतर ईसाई थे। हालांकि वहां ईसाइयों के अलावा भी काफी लोग मारे गए। यह एक भयावह घटना थी।" इस हमले में 74 लोग मारे गए थे और करीब 300 घायल हुए थे। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा, "मैं चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद की बात कर रहा हूं। चुनाव में किसी भी दूसरे दावेदार की तुलना में मैं इसका बेहतर समाधान करूंगा।"

    हिंदू, सिख, मुस्लिमों की पैरोकारी की
    ट्रंप ने कहा कि वह हिंदुओं, सिखों, मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करना चाहते हैं। साथ ही यह भी कहा कि कट्टरपंथी इस्लाम की बेहद गंभीर समस्या की पहचान करने की भी जरूरत है।

    मैनेजर का किया बचाव
    ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के मैनेजर कोरी लेवांडोवस्की का बचाव किया है। एक महिला पत्रकार पर हमले के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह झूठ है। पत्रकार मिशेल फील्ड्स ने आरोप लगाया था कि फ्लोरिडा में 8 मार्च को कार्यक्रम के दौरान कोरी ने उन्हें दबोच लिया था।