Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान से संबंध रखना अलकायदा-तालिबान के खिलाफ जंग से बड़ी चुनौती'

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 12:16 AM (IST)

    अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा पाकिस्तान के साथ संबंध जारी रखना अलकायदा और तालिबान के खिलाफ लड़ाई से बड़ी चुनौती है।

    इस्लामाबाद/काबुल। काबुल में प्रदर्शन के दौरान आत्मघाती विस्फोट में 80 लोगों की मौत के एक दिन बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। राष्ट्रपति गनी पाकिस्तान पर आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार के लिए ख़तरनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा और तालिबान के खिलाफ लड़ाई से भी बड़ी चुनौती पड़ोसी देश (पाकिस्तान) के साथ संबंध जारी रखना है।

    अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के साथ दोस्ती पर काबुल को गर्व है क्योंकि नई दिल्ली अफगानिस्तान के लोकतांत्रिक आकांक्षाओं में मददगार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके विपरीत, गनी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगान बना हुआ है जहां पर उसे प्रशिक्षित किया जाता है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ संबंध बनाए रखना उनके देश के लिए एक बड़ी चुनौती है।

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इस साल हुए ये हैं बड़े हमले

    उन्होंने आगे कहा कि हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर कब पाकिस्तान ये बात कहेगा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नेशनल एक्शन प्लान बना रहा है। 64 वर्षीय अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि वह पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रह रहे तालिबानी नेताओं का पता तक दे सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner