Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया भर के परमाणु ऊर्जा ठिकानों पर साइबर हमले का खतरा

    दुनिया भर के परमाणु ऊर्जा ठिकानों पर साइबर हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन के एक थिंक टैंक की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक परमाणु संयंत्रों पर हैकरों के अलावा प्रतिद्वंद्वी देशों द्वारा प्रायोजित साइबर हमले का भी खतरा है।

    By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Mon, 05 Oct 2015 08:09 PM (IST)

    लंदन। दुनिया भर के परमाणु ऊर्जा ठिकानों पर साइबर हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन के एक थिंक टैंक की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक परमाणु संयंत्रों पर हैकरों के अलावा प्रतिद्वंद्वी देशों द्वारा प्रायोजित साइबर हमले का भी खतरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में ऐसे हमलों से बचने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि साइबर हमले छोटे स्तर पर भी हुए तो उससे विकिरण का गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा। ऐसे में इस खतरे से पूरी गंभीरता से निपटने की जरूरत है।

    इतना ही नहीं इसका असर परमाणु ऊर्जा की संभावनाओं पर भी पड़ेगा, क्योंकि जनमत इसके खिलाफ हो जाएगा। इसका सीधा प्रभाव असैन्य परमाणु ऊर्जा उद्योग पर भी पड़ेगा।

    रिपोर्ट में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर बढ़ती निर्भरता और उसके खतरे को लेकर आगाह भी किया गया है। परमाणु ऊर्जा उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठानों को साइबर हमले का सही मूल्यांकन कर उसके अनुरूप नीतियां बनाने की भी सलाह दी गई है।