Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही लोगों पर बमबारी कर रहा है पाक, हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 10:19 AM (IST)

    पाकिस्‍तान आर्मी और एयरफोर्स द्वारा किए गए अचानक हमले के बाद हजारों पश्‍तुन लोगों को अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। फिलहाल इन लोगों ने खोस्‍त इलाके में शरण ली है।

    काबुल (एएनआई)। पाकिस्तान की सेना और एयरफोर्स के हमलों के बाद हजारों पाकिस्तानी पश्तुन लोगों को अपना घर छोड़कर अफगानिस्तान जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। खैबर पख्तूनख्वांं में रहने वाले लोगों ने फिलहाल अफगानिस्तान के खोस्त इलाके में बने शेल्टर्स का सहारा लिया है। बातचीत के दौरान इन लोगों ने इसकी वजह पाकिस्तान आर्मी द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक आर्मी कर रही अत्याचार

    इन लोगोंं का कहना है कि वह पाक आर्मी के अत्याचारों से परेशान होकर भागने के लिए मजबूर हुए थे। खोस्त के एक शेल्टर में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी पूर्व सूचना के हम लोगों पर बमबारी शुरू कर दी थी। हम लोगों को यह भी नहीं कहा गया कि हम क्या करें या कहां जाएं।

    कराची में छिपे आतंकी और हमला हम पर

    पख्तून के इन लोगों के मुताबिक, पाक आर्मी लगातार उनका शोषण कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तालिबान के नाम पर पाकिस्तान की सेना ने आम लोगों को निशाना बनाकर पख्तून में सब खत्म कर दिया। लोगों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना जानती है कि ‘तथाकथित आतंकी’ इस्लामाबाद और कराची में छिपे हैं। लेकिन फिर भी वह उन लोगों को निशाना बनाती है। उन लोगों ने कहा कि पाकिस्तान कभी अमेरिका तो कभी पड़ोसी देशों से लड़ता रहता है। लेकिन वे लोग कभी भी आतंक का साथ नहीं देंगे।

    परेशानी बयां कर पाना मुश्किल

    पाकिस्तान से अपना घर-बार छोड़कर खोस्त आए एक व्यक्ति ने बताया कि जो लोग पाकिस्तान सेना और एयरफोर्स हमले के दौरान बचकर भाग नहीं सके उनकी परेशानियों को बयांं कर पाना बेहद मुश्किल है। इस व्यक्ति ने बताया कि उसने यह बात तब जानी जब वह वहां से बचकर भाग निकला। उसका कहना था कि पाकिस्तान हमें पूरी तरह से तबाह करने के बहाने तलाश रहा है। पिछले चालीस वर्षों से पाकिस्तान पश्तुन लोगों के साथ इस तरह की कार्रवाई कर रहा हैै।

    comedy show banner