Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद थैचर ने किया था इंदिरा का समर्थन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2014 09:32 PM (IST)

    लंदन। स्वर्णमंदिर में वर्ष 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर ने इंदिरा गांधी को ब्रिटेन का पूरा समर्थन दिया था। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है।

    लंदन। स्वर्णमंदिर में वर्ष 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर ने इंदिरा गांधी को ब्रिटेन का पूरा समर्थन दिया था। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है।

    ब्रिटिश अखबार गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार थैचर ने तब अपने भारतीय समकक्ष इंदिरा गांधी को पत्र भेजा था। उसमें कहा गया था कि ब्रिटेन ने सिखों के लिए अलग खालिस्तान की मांग को देखते हुए भारत की एकता का समर्थन किया है। पुलिस यहां भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा के खिलाफ खतरों की जांच कर रही है। इस पत्र को थैचर ने स्वर्णमंदिर में सेना की कार्रवाई के बाद 30 जून 1984 को भेजा था। उस पत्र में थैचर ने यह भी लिखा है कि ये सप्ताह आपके लिए बहुत बेचैनी वाले रहे जिसमें कठिन फैसले भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर