काबुल में विदेशी सेना के होटल पर तालिबान का हमला
अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

काबुल। अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में काबुल के नॉर्थगेट होटल पर हमला किया गया है। इसमें विदेशी सैनिक और संगठन के कर्मचारी ठहरते हैं। हमले में तीन आतंकी मारे गए हैं। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। ट्रक हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
यह हमला स्थानीय समय के अनुसार रविवार देर रात तकरीबन डेढ़ बजे हुआ।
शक्तिशाली धमाके की आवाज पूरे शहर में सुनी गई। बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया कि एक हमलावर विस्फोटकों से लदे ट्रक के साथ मारा गया, जबकि दो अन्य को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सोमवार को भी गोलीबारी और धमाके के आवाज सुने गए।
विदेशी जवान या आम नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है। हालांकि, तालिबान ने दर्जनों लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने का दावा किया है। नॉर्थगेट होटल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप स्थित है। एक सप्ताह पहले ही शिया समुदाय की रैली पर हमला किया गया था, जिसमें 80 लोगों की जान चली गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।