Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के संभावित हमले से घबराया सीरिया, कहा, हमला रोके यूएन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2013 07:39 PM (IST)

    अमेरिकी द्वारा संभावित हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का दावा भले ही सीरिया कर रहा हो, लेकिन वह युद्ध नहीं चाहता। सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र से कहा है कि वह देश पर किसी भी संभावित अमेरिकी हमले को रोके। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सीरिया पर हमले को लेकर सप्ताहांत में संसद की मंजूरी लेने की घोष

    बेरुत। अमेरिकी द्वारा संभावित हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का दावा भले ही सीरिया कर रहा हो, लेकिन वह युद्ध नहीं चाहता। सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र से कहा है कि वह देश पर किसी भी संभावित अमेरिकी हमले को रोके। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सीरिया पर हमले को लेकर सप्ताहांत में संसद की मंजूरी लेने की घोषणा के बाद ओबामा प्रशासन अमेरिकी लोगों और सांसदों का समर्थन जुटाने में लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सीरिया पर हमला नहीं करेगा ब्रिटेन

    इस बीच एक शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने कहा है कि ओबामा ने सीरिया पर हमला करने संबंधी जो प्रस्ताव भेजा है, उसे संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में मंजूरी मिलने की संभावना 50-50 प्रतिशत है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। जबकि ऊपरी सदन सीनेट में ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में है। ओबामा सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप को लेकर समर्थन मांगने के लिए 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके खिलाफ उम्मीदवार रहे जॉन मैक्केन को ह्वाइट हाउस आमंत्रित करेंगे। अमेरिकी संसद का सत्र नौ सितंबर को शुरू होगा। उसी दौरानसीरिया पर बहस और वोट होने की संभावना है।

    सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया पर हमला रोकने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के राजदूत बशर जाफरी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रविवार को कहा था कि सीरिया में रासायनिक हमले को लेकर उनके देश को कुछ नए साक्ष्य मिले हैं। इनसे पता चलता है कि सीरिया में 21 अगस्त को सरीन गैस का प्रयोग किया गया था। जबकि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि दमिश्क के बाहरी क्षेत्र में रासायनिक हथियारों के प्रयोग के संबंध में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों पर उसे भरोसा नहीं है। इस बीच रूस ने अपने 'ब्लैक सी' जहाजी बेड़े में से एक खुफिया जहाज को सीरिया तट पर भेजा है। वह सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की पश्चिमी देशों की योजना पर नजर रख रहा है।

    किसने क्या कहा

    सऊदी अरब संभावित अमेरिकी हमले को लेकर सीरियाई लोगों की इच्छा का समर्थन करता है। -सौद अल-फैजल, विदेश मंत्री सऊदी अरब

    -------------------

    ऑस्ट्रेलिया सीरिया पर अमेरिकी हमले का नैतिक समर्थन करता है। हालांकि न तो हमसे सैन्य सहायता मांगी गई है और न ही हमने इसकी पेशकश की है। -पैट्रिक लो, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री बॉब कार के प्रवक्ता

    -----------------

    न्यूजीलैंड अपनी स्थिति बताने से पहले सीरिया पर हमले से पूर्व उठाए गए कदमों का आकलन करना चाहता है। -जॉन के, प्रधानमंत्री न्यूजीलैंड

    -------------------

    ईरान का मानना है कि किसी भी देश द्वारा किस भी रूप में रासायनिक हथियार का प्रयोग निंदनीय है। -मुहम्मद जवाद जरीफ, विदेश मंत्री ईरान

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर