पाक को भारत का करारा जवाब, कहा-कश्मीर को लेकर व्यर्थ की कोशिश बंद करें
सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान व्यर्थ कोशिश करना बंद कर दे क्योंकि यह मुद्दा अप्रासंगिक होकर काफी पहले खत्म हो गया।
संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र : भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर फिर करारा हमला बोला है। वैश्विक संस्था में देश के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने पाक को वैश्विक आतंकवाद का मुख्य केंद्र बताया। उनका कहना था कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान व्यर्थ कोशिश करना बंद कर दे क्योंकि यह मुद्दा अप्रासंगिक होकर काफी पहले खत्म हो गया है।
पाकिस्तानी प्रतिनिधि मलीहा लोधी के कश्मीर केंद्रित भाषण का जोरदार तरीके से जवाब देते हुए अकबरूद्दीन ने उपरोक्त बातें कही। वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव की संगठनात्मक कामकाज संबंधी रिपोर्ट पर बहस में भाग ले रहे थे। इसमें लोधी ने कश्मीर मुद्दा उठाया था।
अपने संबोधन में भारतीय प्रतिनिधि ने कहा, 'हमारी पाकिस्तान को सलाह है कि वह व्यर्थ की कोशिश करना बंद कर दे। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। इसको लेकर पाक द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंचों के बेजा इस्तेमाल से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी।'
पढ़ें- UN में भारत ने कहा, पाकिस्तान पूरी तरह हो चुका है बेनकाब
अकबरूद्दीन ने कहा, 'आतंकवाद के जनक पाकिस्तान की बात को अंतरराष्ट्रीय समुदाय गंभीरता से नहीं ले रहा है। कश्मीर पर पाक पीएम नवाज शरीफ की बात पर भी किसी ने गौर नहीं किया।' इससे पूर्व मलीहा लोधी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ हफ्तों से भारत एलओसी पर अकारण गोलीबारी कर रहा है। इससे क्षेत्र में शांति को गहरा खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो भारत से बातचीत करना चाहता है, लेकिन इसके लिए भारत को पहल करनी होगी क्योंकि उसी ने हालात खराब की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।