Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो के दौरान एंकर को बांह ढ़कने के लिए टोका, सोशल मीडिया पर बवाल

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 08:33 AM (IST)

    शो के बीच में ही एंकर क्रिस ब्रूअस ने हाथ ढकने के लिए एक भूरे रंग का कार्डिगन लिबर्टा की तरफ बढ़ाया जिसे देखकर लिबर्टा भड़क गईं

    लॉस एंजेलिस,(द वाशिंगटन पोस्ट)। अमेरिका में एक न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान पुरूष एंकर को अपनी साथी महिला एंकर का हाथ ढ़कने के लिए कार्डिगन देना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया ट्विटर पर इस घटना पर दुनियाभर में चर्चा होती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये मामला स्थानीय टीवी स्टेशन कीएलटीए का है जिसमें उनकी महिला एंकर लिबर्टा चेन काले रंग की एक ड्रेस पहनकर सुबह आठ बजे मौसम की जानकारी दे रहीं थीं।

    शो के बीच में ही एंकर क्रिस ब्रूअस ने हाथ ढकने के लिए एक भूरे रंग का कार्डिगन लिबर्टा की तरफ बढ़ाया जिसे देखकर लिबर्टा भड़क गईं और उन्होंने नाराजगी जताते हुए पूछा कि ये क्या हो रहा है और शो के बीच में साथी एंकर से बहस करने लगीं। इसी बीच क्रिस ब्रूअस ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि उन्हें कई पुरूष दर्शकों की ईमेल प्राप्त हो रही है जिसमें वो कह रहे हैं कि वो साथी एंकर को कार्डिगन पहनने के लिए दे दें।

    इस बात पर लिबर्टा भड़क गईं और शो बीच में ही छोड़कर चली गईं। ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। कई लोगों ने चैनल को इसके लिए मांफी मांगने के लिए कहा हालांकि बाद में चेन ने ट्विट करके कहा कि उनके मन में किसी के लिए किसी भी तरह का द्वेष नहीं हैं।

    चेन ने अपने निजी ब्लॉग में लिखा कि चैनल को उनकी खुली बांह के लिए कई ई-मेल प्राप्त हुए थे लेकिन केटीएलए ने उन्हें शूट के दौरान किसी भी कार्डिगन को पहनने से मना किया था इसलिए वो बिना स्वेटर के ही शूट कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि अगर दर्शक उनका सुबह का शो देखते हैं तो ये भी जानते होंगे कि वो बीच बीच में अपने साथी एंकरों के साथ मजाक किया करती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि केटीएलए के साथ उनका कोई विवाद नहीं है।

    पढ़ें- नर्सिग स्टाफ ने की कपिल के शो की निंदा