मोशन सिकनेस से बचाएगा अनोखा चश्मा
ब्रिटेन के एक किसान ने ऐसा चश्मा बनाने का दावा किया है जिससे पहनने वाले को सफर के दौरान मोशन सिकनेस (सफर के दौरान मितली या बुखार आना) का सामना नहीं कर ...और पढ़ें

लंदन। ब्रिटेन के एक किसान ने ऐसा चश्मा बनाने का दावा किया है जिससे पहनने वाले को सफर के दौरान मोशन सिकनेस (सफर के दौरान मितली या बुखार आना) का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ग्रेट यारमथ के नजदीक बर्घ कैसल के 53 वर्षीय टिम फ्लेक्समैन ने एक ऐसा चश्मा तैयार किया है, जिसमें एक शीशा इतना अपारदर्शी है कि इसमें से प्रकाश तो आंखों तक आता है लेकिन इसके आरपार नहीं देखा जा सकता।
'द संडे टाइम्स' की रिपार्ट के अनुसार ट्रैवलशेड्स के नाम से तैयार यह चश्मा ऐसा है कि इसे आसानी से पलटकर अपनी मनचाही आंख पर अपारदर्शी शीशे के जरिए आराम दिया जा सकता है। सफर के दौरान कई लोगों को 'मोशन सिकनेस' का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस दौरान शरीर स्थिर रहता है लेकिन आंखें मस्तिष्क को लगातार चीजों के गतिमान होने का संकेत भेजती रहती हैं। जब शरीर और आंख से मिलने वाले इन संकेतों में अंतर होता है तब ऐसी स्थिति में दिमाग का वह हिस्सा जो उल्टी को नियंत्रित करता है वह सक्रिय हो जाता है और व्यक्ति को मितली या बुखार का सामना करना पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।