Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने की सैन्य कार्रवाई तो तबाही मचा देगा पाक: खुर्शीद कसूरी

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2015 11:53 AM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने दावा किया है कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत कोई सैन्य कार्रवाई करता, तो दोनों देशों में युद्ध छिड़ जाता। आज भी यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो बड़ी लड़ाई छिड़ जाएगी।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने दावा किया है कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत कोई सैन्य कार्रवाई करता, तो दोनों देशों में युद्ध छिड़ जाता। आज भी यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो बड़ी लड़ाई छिड़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसूरी ने इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में बताया कि मुंबई हमले के बाद अमेरिकी सांसदों के एक शिष्टमंडल ने उसने पूछा था कि यदि भारत लश्कर और जमात-उद-दावा के अड्डों पर हवाई हमले करता है तो पाक सरकार और सेना का क्या रुख रहेगा। तब कसूरी विदेश मंत्री नहीं थे, लेकिन उन्हों ने अमेरिकी सिनेटर जॉन मैक्केन की अध्यक्षता वाले उस शिष्टमंडल से कहा था कि पाकिस्तान सेना अगले पांच मिनट में भारत पर हमला बोल देगी।

    मुंबई हमले के बाद पाक पर हवाई हमला करने वाला था भारत: कसूरी

    पूर्व पाक विदेश मंत्री ने अमेरिका से हुई उस बातचीत का विस्तार से जिक्र अपनी किताब - नीदर अ हॉक नॉर डोव में किया है। वे परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में 2002-2007 तक विदेश मंत्री रहे थे।

    कसूरी का दावा है कि मुंबई हमले के बाद अमेरिका ने पहले भारत के राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके (कसूरी) विचार जाने गए थे।

    जब पूछा गया कि यदि नरेंद्र मोदी सरकार पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई करती है तो उनका रुख क्या रहेगा? इस पर कसूरे बोले - मुसीबतों को पहाड़ टूट जाएगा। बड़ी लड़ाई छिड़ जाएगी।

    शिवसेना ने मोदी सरकार को ललकारा- लिखा अब तो दिखाओ हिम्मत

    उन्होंने दावा किया कि जब वे विदेश मंत्री थे, तब दोनों देशों के बीच कश्मीर, सियाचिन और सर क्रीक जैसे मुद्दों पर सार्थक वार्ता हुई थी। नरेंद्र मोदी को भी पाकिस्तान से बातचीत के लिए अपने विश्वसनीय लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए।