Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्ब को पता था, उसकी हत्या होगीः जेनेट बगरैब

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jan 2015 09:13 PM (IST)

    शार्ली अब्दो के संपादक स्टीफन कार्बोनियर उर्फ कार्ब को पता था कि उसकी हत्या होगी। यह कहना है उनकी प्रेमिका और निकोलस सरकोजी के शासनकाल में मंत्री रहीं जेनेट बगरैब का।

    पेरिस। शार्ली अब्दो के संपादक स्टीफन कार्बोनियर उर्फ कार्ब को पता था कि उसकी हत्या होगी। यह कहना है उनकी प्रेमिका और निकोलस सरकोजी के शासनकाल में मंत्री रहीं जेनेट बगरैब का।

    स्थानीय टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में जेनेट ने कहा, 'मैं हमेशा से जानती थी कि वह डच कार्टूनिस्ट थियो वान गॉग की तरह ही मरेंगे। मैंने उनसे कई बार फ्रांस छोड़ने का आग्रह किया था, लेकिन वह नहीं माने।' कार्ब के साथ तीन वर्ष तक रहने वाली जेनेट ने कहा कि वह कभी भी बच्चा नहीं चाहते थे, क्योंकि उनको पता था कि वह मरने वाले हैं। उन्होंने हमेशा धर्मनिरपेक्षता के विचार का निडर होकर समर्थन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रिका के कार्यालय पर हमले की खबर के बाद जेनेट ने कार्ब से संपर्क करने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन पलों को याद कर वह कहती हैं, 'लगातार तीन बार एसएमएस करने के बाद मैंने उन्हें फोन किया, लेकिन जवाब नहीं आया। जब मैं पत्रिका के दफ्तर में पहुंची, तो पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा था। मुझे उन लोगों ने अंदर नहीं जाने दिया। मुझे उसी वक्त लग गया था कि वह नहीं रहे।' जेनेट ने खतरा देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाए जाने की भी आलोचना की।

    उन्होंने कहा, 'हम इस नरसंहार को रोक सकते थे, जो हमलोग नहीं कर सके। मैं यहां पूर्व मंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि एक ऐसी महिला के तौर आई हूं, जिसने अपने चहेते को खो दिया है। प्यार करने से पहले मैं उनका सम्मान करती थी, क्योंकि वह बहुत बहादुर थे।'

    पढ़ेंः रेफ्रिजरेटर और सिंक के पीछे छिपकर बचाई जान

    पढ़ेंः जब आतंकियों की कैद से छूट कर भागे बंधक

    comedy show banner
    comedy show banner