नॉर्थ कोरिया ने 'एच-बम' का परीक्षण कर दुनिया भर में मचाया हड़कंप, UN ने बुलाई बैठक
उत्तरी कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण के दावे के ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। वहीं दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी है। सियोल ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का
सिओल। उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण के दावे के ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। वहीं दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी है। सियोल ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताकर हाइड्रोजन बम परीक्षण की निंदा की है।
उत्तर कोरिया के हा इड्रोजन बम परीक्षण भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने दुखद बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने वादे को तोड़ा है। उत्तर कोरिया से भारत सरकार की अपील है कि वो कोई ऐसा कार्य न करे जिसकी वजह से क्षेत्रीय शांति को खतरा पैदा हो।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि उत्तर कोरिया का ये कदम सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का सीधे तौर पर उल्लंघन है और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को चुनौती है।
नॉर्थ कोरिया के बम परीक्षण पर व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, कहा- नॉर्थ कोरिया के उकसावे को उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। इस परीक्षण पर अमेरिका ने कहा कि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं और अगर ऐसा हुआ है तो ये संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन है।
इस मामले पर जापान ने उत्तर कोरिया की इस हरकत को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया है। जापान के पीएम शिंजो आबे न कहा कि जापान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ उठने वाले कदमों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
मामले पर चीन ने भी कढ़ा विरोध दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने किया एच-बम का परीक्षण, आया था 5.1 तीव्रता का भूकंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।