Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने किया एलान, अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होगा ब्रिक्‍स सम्‍मेलन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 05 Sep 2017 08:07 PM (IST)

    इस साल चीन के जियामेन शहर में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन आयोजित किया गया। अगले साल दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीन ने किया एलान, अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होगा ब्रिक्‍स सम्‍मेलन

    जियामेन/नई दिल्‍ली, आइएएनएस। चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को घोषणा की कि ब्रिक्‍स सम्‍मेलन का 10वां संस्‍करण अगले साल जोहानिसबर्ग में आयोजित होगा। नौंवे ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के समापन पर उन्‍होंने इसकी जानकारी दी। इस साल चीन के जियामेन शहर में यह सम्‍मेलन आयोजित किया गया। डोकलाम विवाद के कारण पीएम नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाने और आपसी भरोसा बढ़ाने पर बात हुई। बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाने पर भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी। दोनों देशों ने कहा कि बदलते दौर में एक साथ मिलकर चलना जरूरी है। ब्रिक्‍स को और प्रासंगिक बनाने को लेकर भी मोदी और चिनफिंग में बातचीत हुई। हालांकि विदेश सचिव ने दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद पर बात होने से इंकार किया। यहां से पीएम मोदी म्‍यांमार दौरे के लिए रवाना हो गए।

    यह भी पढ़ें: BRICS में पीएम मोदी-शी चिनफिंग के बीच 1 घंटे हुई बातचीत, इन मुद्दों पर बनी सहमति