पाकिस्तान में राजनीति दल कर रहे हैं आतंकियों की मदद: पाक के चीफ जस्टिस
पाकिस्तान के मुख्य न्यायधीश ने कहा कि ये चिंता की बात है कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ की खातिर आतंकियों की मदद कर रहे हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे ना सिर्फ पाकिस्तान अपने आपको असहज महसूस करेगा बल्कि उसके ऊपर लग रहे आरोपों पर मुहर का भी काम करेगा। दुनिया टीवी के मुताबिक, सोमवार को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) अनवर ज़हीर जमाली ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थों की खातिर आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं।
न्यू ज्यूडिशियल ईयर के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "प्राय: आतंकी हमलों में विदेशी ताकतों का हाथ होता है लेकिन बेहद दुख की बात ये है कि ऐसे खतरनाक आतंकी को उनकी कारगुजारियों को अंजाम देने के लिए देश के भीतर से भी समर्थन मिलता है।"
पढ़ें- सुन लो पाकिस्तान! तेरे देश में आज भी हैं हिन्दुस्तान के निशान
उन्होंने कहा कि न्यायाधीश और वकील समुदायों के लोगों को भी न्याय सुनिश्चित करने के दौरान आतंकवादियों की तरफ से निशाना बनाया जाता है। जस्टिस जमाली ने कहा कि सभी संस्थानों को कांस्टिट्यूशनल डोमैन के तहत काम करना चाहिए ताकि अच्छा शासन दिया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।