Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में सिखों को दाढ़ी-पगड़ी के साथ सेवा की सुविधा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 05:25 PM (IST)

    अमेरिका में रह रहे सिखों के लिए एक बड़ी खबर है। सिखों को पगड़ी और दाढ़ी के साथ सुरक्षा बलों में भी सेवा की अनुमति दी गई है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में सिख समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग पर फैसला लेते हुए अमेरिकी प्रशासन ने उन्हें धार्मिक चिह्नों के साथ सरकारी सेवा करने की अनुमति दे दी है। सिखों को पगड़ी और दाढ़ी के साथ सुरक्षा बलों में भी सेवा की अनुमति दी गई है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस बाबत परिपत्र जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख समुदाय की ओर से इस बाबत मुहिम चलाने वाले सांसद जॉय क्राउली के अनुसार हम एक मजबूत देश हैं। हमारी सेना भी मजबूत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसमें सभी धर्मों के लोगों का सम्मान होता है। वह व्यक्तिगत धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करती है। इस फैसले से सिख समुदाय के लोगों को पूरे समर्पण के साथ अपने देश की सेना की सेवा का मौका मिलेगा। रक्षा मंत्रालय के जारी परिपत्र में एक बात साफ की गई है कि परिस्थिति के अनुसार इस सुविधा में बदलाव भी किया जा सकता है। तब नौकरी या धार्मिक चिह्न में से किसी एक को चुनना होगा।

    अमेरिका में सिख आइटी पेशेवर पर घातक हमला